India Vs England 1st Test: Jos Buttler gets injured while Taking Virat Kohli's Catch |वनइंडिया हिंदी

2018-08-02 2

Jos Buttler has injured himself while taking catch of Virat Kohli during first test match. It was James Anderson over who delivered a outside off stump ball and Kohli wanted to push it in slip. Ball took the edge of bat and went towards Buttler in Gully. Buttler had a chance to catch it. He dived but got injured.

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर फिलहाल हॉस्पिटल पहुँच गये हैं. जी हाँ, खेल के दौरान जोस बटलर चोटिल हो गये हैं. उनकी लेफ्ट मिडिल फिंगर में चोट लगी है. इसलिए, बटलर की उंगली का XREY कराने के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. दरअसल, 16वें ओवर की पहली गेंद पर एंडरसन ने कोहली को एक आउटसाइड ऑफ़ स्टंप पर बॉल फेंका. हमेशा की तरह विराट कोहली ने इस गेंद के साथ छेड़खानी करना चाहा. बॉल बल्ले का बाहिरी किनारा लेते हुए सीधे स्लिप में खड़े बटलर के पास जा गिरा. वहां, बटलर के पास कैच लेकर कोहली को आउट करने के चांसेज थे. मगर, बॉल उनकी ऊँगली को छूते हुए दूर जा गिरा. वहीं, कैच लेने की कोशिश में जोस बटलर खुद को चोटिल कर बैठे.